कैदियों ने पीड़ित परिवारों को लिखा माफीनामा, पत्र के जरिए बयां किया अपना दर्द
नरसिंहपुर। कहते हैं क्रोध आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और कभी-कभी इस समय लिए गए निर्णय से जीवन भर पछताना पड़ जाता है. ऐसे ही पश्चाताप की आग में जल रहे नरसिंहपुर सेंट्रल जेल के कैदियों ने उनके अपराधों के चलते जिन पीड़ित परिवारों को परेशानियां उठानी पड़ी, उनके लिए उन्होंने अपने मन में जो ग्लानि और दुख है उसे शब्दों में पिरोकर पत्र के जरिए माफी मांगी है. इस मुहिम में जेल की मुखिया शैफाली तिवारी ने विशेष भूमिका निभाई है. उन्होंने कैदियों को पत्र लिखने की अनुमति दी थी.