मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पहले बैरिकेडिंग और अब मेन रास्तों पर गिट्टी पत्थर डालकर किया बंद

By

Published : May 6, 2021, 10:25 AM IST

शिवपुरी। जिले में कोविड-19 बीमारी की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक नया तरीका अपनाया है. यह तरीका कोविड-19 के आंकड़ों की दर कम करने में कितना सफल रहेगा. ये अभी नहीं कहा जा सकता है. जिले के मेन रास्तों पर डाली गई गिट्टी-पत्थर के कारण फोर व्हीलर वाहन नहीं निकल सकेंगे. पहले पुलिस प्रशासन ने इन जगहों पर बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन अब इन रास्तों पर पत्थर-गिट्टी डालकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लेकिन सवाल ये है कि अगर कोई व्यक्ति इमरजेंसी के लिए फोर व्हीलर वाहन से जा रहा है, तो वह इन रास्ते से कैसे गुजरेगा. अगर किसी को इमरजेंसी में हॉस्पिटल में जाना है. तो अब वह शिवपुरी जिले के मेन रास्तों के चक्कर ही लगाता रहेगा. क्योंकि शिवपुरी से बाहर से आए लोगों को यह नहीं पता कि कौन सा रास्ता खुला हुआ है. क्योंकि मेन रास्तों पर गिट्टी-पत्थर डालकर वो रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details