मां जागेश्वरी शक्ति पीठ में जड़ी हैं 300 किलो से ज्यादा चांदी-पीतल, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग - maa jageshwari shaktipeeth
बीना तहसील में स्थित मां जागेश्वरी शक्ति पीठ प्राचीन मंदिरों में शामिल है. कहा जाता है कि ये देवी स्थल150 साल पुराना है. पहले यहां छोटी सी छाव में माता विराजमान थीं. जिसके बाद मां जागेश्वरी सेवा समिति ने यहां भव्य मंदिर का निर्माण करवाया. शक्तिपीठ में 3 क्विंटल पीतल के दो शेर, 2 क्विंटल चांदी के नंदी, और 40 किलो चांदी के साईं बाबा का सिंहासन आकर्षण का केंद्र हैं. नवरात्रि के अवसपर मंदिर में दूर-दूर से लोग यहां माता के दर्शन करने आते हैं.