होमगार्ड सैनिक सम्मेलन में एसपी ने की पुलिस के काम की सराहना
कटनी। पुलिस लाइन झिंझरी में होमगार्ड सैनिक और रक्षा समितियों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने पुलिस, रक्षा समिति और होमगार्ड सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में पुलिस का नया चेहरा सामने आया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अपनी ड्यूटी के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी आगे आकर लोगों की मदद की है. साथ ही दिन-रात संक्रमण को लेकर जागरूक करने का काम किया है.