मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रामबाई और जगत सिंह को मिला अपना घर: मंत्रों की बीच गृह प्रवेश - रामबाई और जगत सिंह

By

Published : Mar 19, 2021, 12:23 PM IST

उमरिया में 3,375 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया. साथ ही 73 स्वच्छता परिसर और तीन पंचायत भवनों का लोकार्पण किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह और जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयम ने अधिकारियों और ग्रामीण की उपस्थिति में प्रवेश करवाया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों और आम जनों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाइव देखा. मध्यप्रदेश में समृद्ध पर्यावास अभियान के नाम से इन हितग्राहियों को लगभग 27 शासकीय योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, परिवार की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के रूप में संगठित करने का लाभ दिलाया गया है. यह इंद्रधनुषी प्रयोग हितग्राहियों सर्वांगीण विकास में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details