खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - tehsil Powai
पन्ना। जिले के पवई क्षेत्र के किसानों ने मां कलेही परिसर में स्थित बेयर हाउस में खाद न मिलने के कारण तहसील कार्यालय पहुंचकर पवई एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का कहना है कि उनको खाद नहीं दिया जा रहा है. वे यहां घटों तक इंतजार करते रहे. जबकि कई लोगों को बिना लाइन में लगे ही खाद उपलब्ध करवा दिया गया. एसडीएम पवई ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने बात कही है.