जोश-जोश में चली जाती जान, नदी पार करने गया युवक पानी के तेज बहाव में बहा, देखें VIDEO - विदिशा में युवक बहा
विदिशा। जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जिले के नदी नाले उफान पर हैं. शुक्रवार को ग्राम पठारी खुरई रोड स्थित दलपत घाट पर बने बीना नदी के पुल को पार करते समय एक युवक पानी की तेज बहाव में बह गया. वहां मौजूद लोग उसका वीडियो बना रहे थे. युवक को कई बार पुल पार नहीं करने के लिए कहा गया, लेकिन वह माना नहीं. पुल पर जाकर युवक पानी के तेज बहाव को सहन नहीं कर सका. कुछ देर तो रेलिंग पकड़कर खड़ा रहा और फिर बह गया. हालांकि युवक ने तैर कर अपने प्राण बचा लिये.
Last Updated : Aug 6, 2021, 10:28 AM IST