पन्ना: पतने नदी में किया गया दीपदान, ग्वालों ने किया दिवारी नृत्य - panna news
पन्ना। दीपोत्सव का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया, लोगों ने परंपरागत ढंग से घरों में पूजा- अर्चना की और देर शाम तक आतिशबाजी का लुत्फ उठाया. दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजन के बाद लोगों ने पतने नदी में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और दीपदान किया. इसके अलावा ग्वालों ने बुंदेलखण्ड का परंपरागत लोकनृत्य किया. लोकनृत्य की ऐसी छटा बिखेरी की देखने वाले मंत्रमुग्ध हो गए.