काबुल से आई गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सिर पर उठाई - अफगानिस्तान में तालिबान
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भारत सरकार हर दिन वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश वापस ला रही है. इन भारतीयों के साथ-साथ अफगानी सिख और हिंदुओं को भी वापस लाया जा रहा है. अफगानिस्तान में हालात दिन-ब-दिन कितने बदतर होते जा रहे हैं, उसका खौफनाक मंजर अफगानिस्तान से रेस्क्यू कर लाए जा रहे लोगों की आंखों में साफ दिख रहा है. खास बात ये रही कि इस जत्थे के साथ काबुल से गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को भी लाया गया है. जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों में मौजूद थीं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, वी. मुरलीधरन सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुग्रंथ साहिब को रिसीव किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अपने सिर पर गुरू ग्रंथ साहिब की प्रतियां रख सेवा भी की.