शहर के युवाओं ने विदिशा रेलवे ब्रिज पर बांधा रक्षा सूत्र, 10 सालों से चली आ रही परंपरा - Vidisha News
विदिशा। आज रक्षाबंधन के मौके पर शहर की शिव साधना गोसेवा रक्षा समिति के माध्यम से रंगाई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर के साथ युवाओं ने रेलवे पटरियों और रेलवे ब्रिज पर रक्षा सूत्र बांधे. पिछले 10 सालों की तरह इस बार भी अपनी इस परंपरा का निर्वहन समिति के सदस्यों ने किया, समिति प्रमुख राकेश चौरसिया ने बताया कि स्वर्गीय साथी दीपक साहू ने यह परंपरा शुरू की थी, जिसका निर्वहन किया जा रहा है. राकेश ने बताया कि रेलवे ब्रिज, सड़क ब्रिज के अलावा रेलवे स्टेशन पर रेल इंजन और ट्रेन चालक को भी वह रक्षा सूत्र बांधते हैं. इसका उद्देश्य जिस प्रकार से बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती है. उसी प्रकार से हम इन स्थानों पर रक्षा सूत्र बांधकर सभी लोगों की सुरक्षा का वचन लेते हैं.