अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उज्जैन में शुभारंभ - संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर
मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्वाधान में उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में बुधवार से अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ हुआ. हर साल ये आयोजन सात दिवसीय होता है. कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इस साल ये आयोजन सिर्फ तीन दिवसीय हो रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए, जिन्होंने राष्ट्रीय चित्रकला-मूर्तिकला कार्यक्रम का शुभारंभ किया.