शहद खाने आया भालू का बच्चा पत्थरों के बीच फंसा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
बुरहानपुर/नेपानगर। खकनार रेंजर कार्यालय क्षेत्र में आने वाले वन ग्राम नावथा के जंगल में भालू का बच्चा पत्थरों के बीच फंस गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू के बच्चे को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि भालू और उसका बच्चा जंगल में मधुमक्खी का शहद खाने के लिए गये थे. इस दौरान वे पत्थर के बीच में फंस गये. मां तो अपनी जान बचाकर सुरक्षित निकल गई, लेकिन बच्चा वहां से नहीं निकल पाया. (Forest department rescued bear cub) (Baby bear stuck between stones in burhanpur)