विदिशा। सिरोंज तहसील के तहत भोजपुर गांव में सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक रात को अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विदिशाः सांप के काटने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम - Snake bites at bedtime
विदिशा जिले के भोजपुर गांव में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक रात को अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सांप के काटने से युवक की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोते समय सांप ने युवक को डस लिया. जिससे युवक चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और सांप को भगाने का प्रयास किया. सांप ने युवक को गले में काटा था. युवक को इलाज के लिए तत्काल सदगुरुनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.