विदिशा। क्राइम ब्रांच ने गांजे की तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस को गांजे की बोरी मिली है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
विदिशा: गांजे की तस्करी करते रंगेहाथों महिला गिरफ्तार, 77 लाख का नशीला पदार्थ जब्त - crime branch
क्राइम ब्रांच ने गांजे की तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से गांजे की बोरी बरामद की है.
एडनिशल एसपी केएल बाजरा ने कहा कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि विदिशा रेलवे स्टेशन पर एक महिला गांजे के साथ पहुंची है. क्राइम ब्रांच की टीम ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर निगरानी कर वाले कैमरों की मदद से आरोपी महिला की पहचान कर ली. पुलिस ने महिला माधवगंज चौराहे से काली मस्जिद की ओर जाते से समय पकड़ लिया.
महिला के पास से बीस किलो गांजा 100 ग्राम छोटी चरस 500ग्राम बड़ी चरस बरामद हुई है जिसकी बाजार में कीमत 77 लाख आंकी गई है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है ताकि
गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.