विदिशा। जिले के सिरोंज तहसील अंतर्गत करैया हाट गांव में इन दिनों बच्चा चोर के आतंक से दलित ग्रामीण भयभीत है. जिसके चलते अब रातों में जाग कर कभी महिला तो कभी पुरुष गांव में अपने बच्चों की सुरक्षा कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने बच्चा चोर के डर से अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है, जिससे बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.
बच्चा चोर के आतंक से रातभर जाग रहे ग्रामीण, पुलिस अफवाह बता ग्रामीणों को दे रही समझाइश - विदिशा न्यूज
करैया हाट गांव में इन दिनों बच्चा चोर के आतंक से दलित ग्रामीण भयभीत है. जिसके चलते अब रातों में जाग कर कभी महिला तो कभी पुरुष गांव में अपने बच्चों की सुरक्षा कर रहे हैं.
गांव करैया हाट की दलित बस्ती में ग्रामीणों से जब रात में चर्चा की गई तो वो डरे सहमे नजर आये. हर एक शख्स के मुंह पर बस यही बात थी कि बच्चे पकड़ने वाले घूम रहे हैं और बच्चों की किडनी निकाल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे गांवों से उन्हें इस तरह की खबरें मिल रही है. मोबाइल पर वीडियो भी आ रहे हैं इस कारण अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए रातों में जगना पड़ रहा है.
हालांकि ग्रामीणों की इस बात को पुलिस ने मात्र अफवाह माना है. पुलिस के एएसआई ए के यादव का कहना है कि सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्टों के आधार पर ग्रामीणों में ये डर है. वहीं पुलिस प्रशासन गांव-गांव जा कर ग्रामीणों को समझा रहे कि ये एक अफवाह है. इसके साथ ही स्कूलों में भी इसकी जानकारी दे कर जागरूक किया जा रहा है.