मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा : फसल बीमा की राशि को लेकर विधायक शशांक भार्गव का बीजेपी सरकार पर निशाना

विदिशा जिले के किसानों ने विधायक शशांक भार्गव के साथ मिलकर विदिशा जिले के डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द फसल बीमा की राशि मुहैया कराने की मांग की है.

Memorandum submitted to Vidisha MLA Shashank Bhargava Deputy Collector regarding the demand for crop insurance
फसल बीमा की राशि को लेकर विधायक शशांक भार्गव का बीजेपी सरकार पर निशाना

By

Published : Jun 10, 2020, 6:52 PM IST

विदिशा। जिले के किसानों ने विधायक शशांक भार्गव के साथ मिलकर विदिशा जिले के डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द फसल बीमा की राशि मुहैया करने की मांग की है. इस दौरान शशांक भार्गव ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सरकार को किसान हितैषी सरकार भले ही बताते हो, लेकिन किसानों के हितों में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. प्रदेश भर में फसल बीमा आने के बाद भी किसानों को अभी तक राशि नहीं मिल पाई है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. सूबे के मुखिया खुद अपने आप को किसान बताते हैं तो किसानों की पीड़ा उन्हें क्यों नहीं दिखाई दे रही है.

फसल बीमा की राशि को लेकर विधायक शशांक भार्गव का बीजेपी सरकार पर निशाना

दरअसल विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने आज किसानों की फसल बीमा जल्द से जल्द दिए जाने की मांग को लेकर जिले के डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने किसानों की फसल बीमा की राशि जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है.

उन्होंने कहा की जिले में 5867 से ज्यादा पटवारी हल्के हैं. जिनमें मात्र 148 सोसायटी में फसल बीमा की राशि ही आई है. उनमें से भी अधिकांश किसानों को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. जिसकी वजह से किसानों को एक नहीं कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर समय रहते फसल बीमा की राशि मिल जाएगी तो किसान कर्ज लेने से बच जाएगा. विधायक ने डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा के जरिए प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द फसल बीमा की राशि देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details