मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fraud Vidisha MP घरेलू सामान पर 45 फीसदी डिस्काउंट देकर ठग 50 लाख रुपए लेकर फरार, 650 लोग हुए ठगी का शिकार

विदिशा जिले के गंजबासौदा में घर का सामान खरीदने पर भारी डिस्काउंट देने का लालच देकर एक ठग ने कई लोगों को ठग लिया. शुरू में भारी छूट के साथ उसने लोगों को सामान दिया. जब लोगों का भरोसा बढ़ गया तो उसने करीब 50 लाख की बुकिंग की और फरार हो गया. ठग ने बाकायदा एक शोरूम खोला और वहां कुछ लोगों को नौकरी पर रखा. अब ठगी का शिकार लोग माथा पकड़कर पछता रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. Cheating 650 peoples in VidishaMP, Thugs absconded with 50 lakh, Heavy discount household items

Cheating 650 peoples in VidishaMP
विदिशा में ठग 50 लाख रुपए लेकर फरार

By

Published : Aug 10, 2022, 7:18 PM IST

विदिशा।घर का सामान खरीदने पर 45 प्रतिशत डिस्काउंट देने का झांसा देकर ठगों ने गंजबासौदा के 650 लोगों को ठगी का शिकार बनाया. बरेठ रोड स्थित एक शोरूम में 13 जुलाई से एमजी ट्रेडर्स के नाम से साउथ के एक दुकानदार ने घर का सामान भारी छूट पर बेचने का लालच दिया. यहां फर्नीचर, टीवी, सोफा, पलंग, वाशिंग मशीन, इंडक्शन सहित अन्य सामान पर 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने का वादा किया. लेकिन इसके लिए दुकानदार ने एक शर्त रखी थी.

ठग के झांसे में ऐसे आ गए लोग :शर्त के मुताबिक अगर आज रुपए जमा किए तो सामान 10 से 12 दिन बाद मिलेगा. दुकान खुलने के शुरुआती दिनों में कुछ लोगों को सामान की डिलीवरी दी गई, जिससे ग्राहकों में दुकानदार के प्रति भरोसा बन गया. कई लोगों ने सामान खरीदने के लिए 45 प्रतिशत डिस्काउंट काटकर रुपए एडवांस जमा कर दिए. अब तीन दिन से एमजी ट्रेडर्स की दुकान पर ताला लगा है. ऑर्डर देने वाले करीब 100 से ज्यादा लोग सामान लेने पहुंचे. यहां ताला लगा देखकर उन्होंने दुकान के बाहर हंगामा किया.

गुस्साए लोगों ने किया हंगामा :इस दौरान ठगी का अहसास होने के बाद लोगों की आंखों में आंसू आ गए. गुस्साई भीड़ में से कुछ लोगों ने दुकान का ताला तोड़ने के प्रयास किया. सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी. इसके बाद लोगों ने थाने में पहुंचकर दुकानदार के खिलाफ आवेदन सौंपा. दुकानदार ने लोगों से 2 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक के सामान की रकम जमा करा ली थी. ठगी का शिकार हुए सोनू रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने गद्दे व साड़ियों के लिए 6500, आकाश शर्मा ने 9300 रुपए के समान की बुकिंग की थी. ठग ने करीब 650 लोगों से 50 लाख रुपए की सामग्री के ऑर्डर की एडवांस राशि जमा कर ली थी.

Fraud Two Crore Indore : ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल सस्ते में दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा, दो करोड़ लेकर ठग गायब

नौकरी पर रखे गए लोग भी ठगे गए :ठग ने राजेंद्र नगर के अमन शर्मा और साई मंदिर निवासी स्वाति राय सहित चार कर्मचारियों को दुकान पर बुकिंग के लिए 15 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी पर रखा था. ये भी दुकान के चक्कर लगा रहे हैं. उनको भी काम का कोई एडवांस नहीं दिया. उनकी वेतन राशि भी नहीं मिली. उल्टे उनको मुसीबत में डाल गए. उन्होंने भी पुलिस में शिकायत की है. इस मामले में सिटी थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि एमपी ट्रेडर्स नाम से कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details