विदिशा। शमशाबाद तहसीलदार सत्यनारायण सोनी द्वारा शमशाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में दो कर्मचारी नदारद मिले, जिन्हें तहसीलदार द्वारा हिदायत देते हुए आगे से अस्पताल में समय पर आने का आदेश दिया गया.
अस्पताल में अचानक तहसीलदार को देख स्टॉफ में हड़कंप, सफाईकर्मियों को लगाई गई फटकार - अस्पताल
विदिशा में तहसीलदार सत्यनारायण सोनी शमशाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर रोष जताया और कमियों को सुधारने की बात कही.
अस्पताल में अचानक तहसीलदार को देख पूरे स्टॉफ की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल
तहसीलदार के अस्पताल आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रबंधन ने तहसीलदार को देख पलंग पर चादर बिछाई. वहीं तहसीलदार ने अस्पताल में गन्दगी को देखकर सफाई करने का आदेश दिया और सफाईकर्मियों को फटकार लगाकर समय-समय पर सफाई करने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही नदारद कर्मचारियों को उन्होने फटकार लगाकर हिदायत दी.