दृढ़ इच्छा शक्ति से दिव्यांगता को दी थी मात, अब 30 साल से तैयार कर रहे 'कल' का भविष्य - सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस पर आपको एक ऐसे शिक्षक से रूबरू कराते हैं, जिन्होंने अपने मजबूत इरादों से दिव्यांगता को मात दी और समाज के लिए मिसाल बन गये.
दृढ़ इच्छा शक्ति से दिव्यांगता को दी थी मात
विदिशा। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसे गुरूजी हैं, जो दिव्यांग होने के बावजूद करीब 30 साल से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही समय पर स्कूल आना और बच्चों को शिक्षा देने को अपना कर्तव्य मानने वाले दिव्यांग शिक्षक राजेश शर्मा अपने इस कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं.