विदिशा। एयर स्ट्राइक मामले में दिग्विजय सिंह के सबूत मांगने पर शिवराज सिंह चौहान ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह एक घटिया मानसिकता के व्यक्ति हैं. वह शहादत का अपमान कर रहे हैं. ऐसा करके दिग्विजय केवल मीडिया में बने रहना चाहते हैं. इसलिए वो ऐसा करते हैं, धारा के विपरीत सरकार से कुछ करवाना चाहते हैं.
दिग्विजय सिंह घटिया मानसिकता के व्यक्ति हैं- शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा हैं.
शिवराज ने फसल खरीदी के मामले में कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए फैसला कर लिया था कि अधिक से अधिक मूल्य पर फसल खरीदी जाएगी. मुख्यमंत्री से शिवराज ने कहा कि वो प्याज 400 रुपये, लहसुन 800 रुपये क्विंटल, गेहूं 2,100 रुपये क्विंटल खरीदने और चने पर बोनस देने का फैसला कर चुके थे, नई सरकार को उसी पर अमल करना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अजब परंपरा शुरु कर दी है. अब शिलान्यासों में जनप्रतिनिधि का नाम नहीं होता, उनका जो पदाधिकारी हारा हुआ है, उसे विधायक की जगह मुख्य अतिथि बनाया जाता है. इस परंपरा से लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के हक पर अगर डाका डाला जाएगा तो हम लड़ेंगे. शिवराज ने यह बयान विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर दिया. यहां उन्होंने विशाल भंडारे का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने हाथों से लोगों को खाना खिलाया.