विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे जहां उन्होंने अपनी दत्तक पुत्री भारती वर्मा की रसोई और गंगा जली पूजन में भाग लिया. शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दुखी परिवार को सांत्वना दी.
दत्तक पुत्री के गंगाजली पूजन में पहुंचे शिवराज, परिवार को दी सांत्वना - adopted daughter rituals
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपनी दत्तक पुत्री के निधन के बाद के कार्यक्रम के लिए विदिशा पहुंचे. इस दौरान श्रद्धा सुमन अर्पित कर, परिवार को सांत्वना दी. शिवराज भी भावुक नजर आए.
विदिशा के रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर के सामुदायिक भवन में शिवराज सिंह की दत्तक पुत्री के निधन के बाद की रस्मों और कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पहुंचकर शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान शिवराज भी भावुक हो गए. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश जादौन के साथ अन्य भाजपा के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
बता दें कुछ दिन पहले शिवराज सिंह चौहान की दत्तक पुत्री का स्वास्थ्य सुविधाएं ना मिल पाने के चलते निधन हो गया था. जिसकी मृत्यु के बाद तेहरवी-रसोई और गंगा जली पूजन का आयोजन किया गया था.