मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: मेडिकल कॉलेज के लिए अमेरिका से मदद, मिले 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अमेरिका जाकर बसे विदिशा के एसएटीआई के पूर्व छात्रों ने शहर के मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत मेडिकल उपकरण पहुंचाए हैं.

Students living abroad help
विदेश में रहने वाले छात्रों ने की मदद

By

Published : May 17, 2021, 2:48 AM IST

विदिशा। जिले में फैली कोरोना की आपदा में जहां कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय लोग जुटे हुए हैं, वहीं अब सात समंदर पार विदेश में रह रहे जिले के लोग भी जिले में मदद पहुंचा रहे हैं. एसएटीआई (सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान) कॉलेज के पूर्व छात्रों ने अमेरिका में रहते हुए विदिशा के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए कुछ सामग्री भेजी है. इन लोगों ने इलाज में सहायता के लिए 5 लाख रुपए की चिकित्सकीय सामग्री भेजी है, जो कि स्थानीय लोगों के माध्यम से शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन को भेंट की है.

विदेश में रहने वाले छात्रों ने की मदद

एसएटीआई के पूर्व छात्रों ने की मदद

अमेरिका में फ्रेंड ऑफ एमपी ग्रुप से जुड़े एसएटीआई कॉलेज के इन पूर्व छात्रों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, लिक्विड ऑक्सीजन मास्क और ब्रेन सर्किट सामग्री भेजी है. विदिशा के सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान से शिक्षा प्राप्त छात्र भी पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. ऐसे ही कुछ पूर्व छात्र 1994 बैच के ने अमेरिका के लास एंजेलिस में फ्रेंड्स ऑफ एम पी” ग्रुप के नाम से ऑनलाइन प्लेटफार्म “गो फण्ड मी” के जरिए सहायता राशि जुटाई है.

राहतः भोपाल और इंदौर मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ ब्लैक फंगस का इलाज

4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए

पहले चरण में इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करीब 50,000 अमेरिकी डॉलर एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 50% लगभग राशि एकत्रित हो चुकी है. इसी राशि से विदिशा मेडिकल कॉलेज के लिए 10 लीटर क्षमता के 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए गए हैं. फ्रेंड ऑफ एमपी ग्रुप के इन सदस्यों ने मुंबई के एक एनजीओ से ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लगभग 5 लाख रुपए में खरीदकर यहां भिजवाएं हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में ये ग्रुप प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस तरह की मदद पहुंचाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details