विदिशा। जिले में फैली कोरोना की आपदा में जहां कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय लोग जुटे हुए हैं, वहीं अब सात समंदर पार विदेश में रह रहे जिले के लोग भी जिले में मदद पहुंचा रहे हैं. एसएटीआई (सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान) कॉलेज के पूर्व छात्रों ने अमेरिका में रहते हुए विदिशा के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए कुछ सामग्री भेजी है. इन लोगों ने इलाज में सहायता के लिए 5 लाख रुपए की चिकित्सकीय सामग्री भेजी है, जो कि स्थानीय लोगों के माध्यम से शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन को भेंट की है.
एसएटीआई के पूर्व छात्रों ने की मदद
अमेरिका में फ्रेंड ऑफ एमपी ग्रुप से जुड़े एसएटीआई कॉलेज के इन पूर्व छात्रों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, लिक्विड ऑक्सीजन मास्क और ब्रेन सर्किट सामग्री भेजी है. विदिशा के सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान से शिक्षा प्राप्त छात्र भी पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. ऐसे ही कुछ पूर्व छात्र 1994 बैच के ने अमेरिका के लास एंजेलिस में फ्रेंड्स ऑफ एम पी” ग्रुप के नाम से ऑनलाइन प्लेटफार्म “गो फण्ड मी” के जरिए सहायता राशि जुटाई है.