विदिशा।जिले के लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़ेला के सरपंच की अटैक से मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव को लेकर लटेरी थाने पहुंचे.परिजनों ने आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है कि पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक सरपंच जीवनलाल मेहतर को प्रताड़ित करता था. जिसकी टेंशन में सरपंच जीवनलाल मेहतर को अटैक आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
हार्ट अटैक से सरपंच की मौत, परिजनों का आरोप- रोजगार सहायक ने किया प्रताड़ित - Sarpanch Jeevanlal Mehtar
विदिशा के लटेरी जनपद पंचायत के मुड़ेला ग्राम पंचायत के सरपंच जीवनलाल मेहतर की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. वहीं मृतक सरपंच के परिजनों ने पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक पर सरपंच को प्रताडित करने का आरोप लगाया हैं.
हार्ट अटैक से सरपंच की मौत
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मार्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने बताया है कि आगे की कार्रवाई शव के पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. साथ ही मामला सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का आरोप है कि रोजगार सहायक पैसे नहीं निकलवा रहा था, जो कि पंचायत में किए गए कार्यों का भुगतान सरपंच को करना था, जिसकी चिंता के चलते सरपंच को अटैक आ गया और सरपंच की मौत हो गई.
Last Updated : Jan 3, 2020, 9:08 PM IST