भोपाल।लाल पठार क्षेत्र के स्वरूप नगर गांव में कुएं के धंसने की खबर ने सबको दहला दिया है. एक बच्चे को बचाने गए लोग एक के बाद एक 30 फीट गहरे कुएं में गिरते गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि प्रशासन और एनडीआरएफ को इसमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कुआं बना एनडीआरएफ के लिए सिरदर्द
प्रशासन और एनडीआरएफ के लिए कुआं सिरदर्द बन गया है. कुएं में मिट्टी धंसने के कारण दलदल जैसे हालात बन गए हैं. एक तरफ प्रशासन बड़े-बड़े वाटर पंप से पानी खाली कर रहा है तो, वहीं दूसरी तरफ मिट्टी के हटाने का काम कर रहा है. ऐसे में जहां इस तरह मिट्टी हटाई जाती है वहीं दूसरी तरफ फिर से पानी से कुआं लबालब हो जाता है.
जिसके चलते कुएं में दबे हुए लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका है. लेकिन प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही वह लोगों को बाहर निकाल लेंगे हाला की घटनाओं को हुए करीब 19 घंटे से अधिक हो चुके हैं ऐसे में आशंका कम ही है कि लोग सकुशल बाहर निकाले जा सकेंगे.