विदिशा। जिले के सिरोंज में मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सिरोंज पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पचाकुईयां रोड बाईपास के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखा हुआ है. जिसे वह ग्राहक को बेचने का इंतजार कर रहा है.
विदिशा: स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार - 8 grams of smack
विदिशा जिले के सिरोंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 8 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बरामद किए 8 ग्राम स्मेक
जिसके बाद उप निरीक्षक शिवेंद्र पाठक के नेतृत्व में आरोपी को पकड़कर तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान आरोपी के पास से सफेद कागज की पुड़िया में 8 ग्राम स्मैक बरमाद किया गया. बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 50,000 बताई जा रही है. आरोपी शाहिद खान को धारा 8 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.