विदिशा।विदिशा पुलिस ने गांव महोली में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. मामला नटेरन थाना का है. दरअसल, गांव महोली में 30 नबंबर को गांव के कचरे में एक महिला का शव गांव के चौकीदार को दिखाई दिया था. जिसकी सूचना चौकीदार ने पुलिस को दी थी. घटना के बाद से ही पुलिस हत्या करने वाले आरोपी की तलाश करने में जुट गई थी. जिसके बाद आज यानी 12 दिसबंर को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
महिला की हत्या करने वाला आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, भेजा जेल - विदिशा पुलिस
विदिशा के नटेरन थाना इलाके में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार 12 दिन बाद राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
एसडीओपी ने बताया कि हत्या के आरोपी इंद्राज अहिरवार की तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया था. घटना के बाद से ही मोहली गांव निवासी इंदर उर्फ इन्द्राज सिंह अहिरवार गांव में दिखाई नहीं दिया. संदेह के आधार पर जांच टीम ने उसकी तलाश करना शुरु कर दी. जांच टीम ने आरोपी की तलाश करने के लिए इंदौर,जबलपुर,रायपुर में दबिश दी, लेकिन आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. काफी मेहनत के बाद आज आरोपित को राजस्थान राज्य के जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपी इंद्रराज सिंह अहिवार ने पूछताछ के दौरान महिला की हत्या करना स्वीकार किया है.