विदिशा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने जन्म दिवस पर विदिशा के सांची में एक पौधा लगाया था. उनके द्वारा लगाया गया पौधा आज 36 साल का हो गया है. राजीव गांधी की जयंती पर उनके हाथों से लगाया गया पौधे को याद किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा ने पौधे के पास की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया.
भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 12 नबंवर 1983 को विश्व धरोहर सांची पर एक पौधा लगाया था. जिसे 36 साल हो गए है. स्तूप के इस पौधे को राजीव गांधी के नाम से यह पौधा जाना जाता है. देशी विदेशी सैलानी स्तूप के प्रवेश द्वार के पहले पर्यटकों को राजीव गांधी के लगाए पौधे से स्तूपों के इतिहास की शुरुआत कराई जाती है.