विदिशा। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के कई गावों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. खजूरी गांव में भारी बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया. जिससे मकान में बंधे चार मवेशी दब और उनकी मौत हो गई.
भारी बारिश से विदिशा का बुरा हाल, अस्त-व्यस्त हुआ लोगों का जनजीवन
विदिशा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के बहुत से गांव जलमग्न हो गए हैं. खजूरी गांव में एक मकान गिरने से चार मवेशी मकान के नीचे दब गए, जहां चारों की मौत हो गई.
भारी बारिश से विदिशा का बुरा हाल
24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. जिले के गंजबासौदा, कुरवाई, लटेरी की निचली बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. भारी बारिश से जिले में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. जबकि प्रशासन लगातार जिले के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.
लगातार बारिश से जिले में बहने वाली बेतबा और नेबन नदियां उफान पर है. जिसके चलते प्रशासन ने आस-पास के गांवों को अलर्ट पर रखा है.