विदिशा। देशभर में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. मध्य प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहरों में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा होने से यह आम आदमी की पकड़ से दूर होती जा रही है. विदिशा की सब्जी मंडी में प्याज 70 से 80 रुपए किलों तक बिक रही है. जिससे यह आम आदमी की लोगों से दूर होता जा रहा है.
विदिशा में भी बढ़े प्याज के दाम, व्यापारियों ने कहा महाराष्ट्र से नहीं हो रही आवक, अभी नहीं मिल सकती राहत
प्रदेशभर के अन्य शहरों की तरह विदिशा में भी प्याज की कीमते लगातार आसमान छू रही है. विदिशा में प्याज 70 से 80 रुपए किलों तक बिक रही है. यहां के प्याज व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से प्याज की आवक नहीं हो पा रही है. जिसके चलते प्याज की कीमते बढ़ रही है.
विदिशा में पीढ़ियों से प्याज का व्यापार करते आ रहे रहमान खान बताते है इतनो सालों में पहली बार देखने मिल रहा है कि एक साल में चार से पांच दफा प्याज के दाम बड़े घटे हों. विदिशा मंडी में प्याज हमेशा 15 से 20 रुपये किलो ही बिकी है. लेकिन बारिश से प्याज की फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.
वहीं मंडी के दूसरे व्यापारी राजू का कहना है कि महाराष्ट्र से आने वाली प्याज फिलहाल आ नहीं पा रही है. जिसके चलते प्याज की कीमते लगातार बढ़ रही है. राजू का कहना है कि जिस दिन गाड़ियों की कमी होती है उस दिन प्याज के दाम अपने आप बढ़ जाते हैं. बरसात के कारण प्याज की आवक कम हुई है इसलिए प्याज़ के दाम बढ़ रहे है.