मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरवाई की आग की भेंट चढ़ी वृद्ध महिला, जलकर हुई मौत - नरवाई की आग में जलने से महिला की मौत

खेतों में चने बीनने गई वृद्ध महिला को अचानक नरवाई की आग ने घेर लिया. जिससे महिला की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. बता दें महिला विकलांग थी. जिसके चलते वह आग से अपने आप को बचा नहीं सकी और आग की चपेट में आ गई.

dead body of old woman
खेत में रखा वृद्ध महिला का शव

By

Published : Apr 23, 2020, 10:07 PM IST

विदिशा। लटेरी तहसील के उनारसीकला गांव में नरवाई की आग में जलने से एक महिला की मौत हो गई. 70 साल की महिला अपने खेत में चने बीन रही थी. तभी नरवाई की आग ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.

नरवाई की आग में जलने से महिला की मौत

कस्तूरीबाई हर रोज की तरह अपने परिवार का पालन पोषण के लिए खेत में से चने बीन रही थी. तभी खेत की नरवाई की आग ने कस्तूबाई को चारों तरफ से घेर लिया. कस्तूबाई एक पैर से विकलांग थी. जिससे वो आग की चपेट से बाहर नहीं निकल पाई और वे आग में जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने जब खेत में जला हुआ शव देखा तो गांव मे सनसनी फैल गई. मृतक कस्तूबाई का शरीर पूरी तरह जल चुका था. जिसकी शिनाख्त होना भी मुश्किल हो रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details