विदिशा। कोराना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंह बहुत जरूरी है, लेकिन सब्जी मंडी में आने जाने वाले ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि प्रशासन ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है, ताकि करोना महामारी से लोगों को बचाया जा सके, पर समय के साथ जिले भर के वांशिन्दे बेफिक्र हो गए हैं. जिले में लगाने वाली सब्जी मंडियों में उमड़ती भीड़ प्रशासन के तमाम नियमों का मखौल उड़ाती नजर आ रही है, मंडी खुलते ही लोगों का हुजूम उमड़ रहा है.
विदिशा: सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सब्जी मंडी में आने जाने वाले ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि प्रशासन ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है.
कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन प्रयासरत है, इसी के चलते विदिशा में स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शहर भर में लगने वाली मंडियों में स्थान निर्धारित किया है. साथ ही मोहल्ले में एक हाथ ठेले तैनात किए गए थे. प्रशासन लोगों को लगातार कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान चला रहा है और इसके उपाय भी बता रहा है, साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.
जिले भर की सब्जी मंडियों का आलम ये है कि गांवों में लगने वाले हाट बाजारों की हालत दयनीय है, हफ्ते भर की सब्जी जुटाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. विदिशा में कोरोना संक्रमित अब तक 42 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से पांच मरीज एक्टिव हैं.