मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नपा ने चार महीने में वसूले 2.5 करोड़ रुपये

नगर पालिका में संपत्ति कर वसूली का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. नपा को 31 मार्च तक शहर से 26 करोड़ रुपये कर वसूली करनी है. जो नपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

Challenge to collect property tax in front of napa
नपा के आगे संपत्ति कर वसूलने की चुनौती

By

Published : Dec 28, 2020, 6:27 PM IST

विदिशा।नगर पालिका में सम्पत्ति कर वसूली का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. पिछले चार माह में नपा अमले ने ढाई करोड़ रुपये की वसूली की है. जबकि 31 मार्च तक शहर से 26 करोड़ रुपये कर वसूली करनी है. ऐसे में आगे के तीन माह में कर वसूली पूरी कर पाना नपा के लिए चुनौती भरा काम है. हालाकि सितंबर में कलेक्टर के प्रशासक बनने के बाद इन चार माह में जो वसूली हुई है वो अब तक कभी नहीं हुई. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि 31 मार्च तक कर वसूली लक्ष्य के करीब पहुंच सकती है.


29 करोड़ रुपये संपत्ति कर बकाया


नपा ने शहर में जीआईएस (जियोग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम) सर्वे कराया था. जिसके तहत शहर में करीब 29 करोड़ रुपये संपत्ति कर बकाया होना बताया गया था.हालांकि इस सर्वे में गड़बड़ी के बाद दूसरे स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है. लेकिन कर वसूली का लक्ष्‌य पुराने सर्वे के अनुसार ही तय किया है. इसके तहत इस वित्तीय वर्ष में नपा ने 29 करोड़ में से ढाई करोड़ रुपये ही वसूल किए हैं.

चार माह में 2 करोड़ 40 लाख रुपये वसूली

मार्च से अगस्त तक कोरोना के कारण करीब 30 लाख की ही वसूली हुई थी. लेकिन प्रशासक के रूप में कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के नपा संभालने के बाद इसमें तेजी आई. कलेक्टर ने सख्ती भी बरती कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की. यही वजह रही कि चार माह में 2 करोड़ 40 लाख रुपये तक वसूली हो गई. सीएमओ सुधीर सिंह का कहना है कि इतने कम समय में नपा के इतिहास में करोड़ों की वसूली अब तक कभी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details