विदिशा।लटेरी शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगरपालिका 2 दिन से लगातार प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों को पॉलीथिन उपयोग ना करने की अपील की जा रही है.
नगर पालिका ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, दुकानदारों से पालिथिन उपयोग न करने की अपील
लटेरी शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगरपालिका 2 दिन से लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों को पॉलीथिन उपयोग ना करने की अपील की जा रही है.
ये अभियान शहर के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए प्रत्येक दुकानदार से पालिथिन का ना करने की अपील कर रहा है. वहीं नगर पालिका सीएमओ ने कहा है कि 2 दिन बाद अगर कोई भी व्यक्ति पान्नी का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि भारत सरकार दो अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने जा रही है, इसके तहत वह प्लास्टिक जिसका उपयोग सिर्फ एक बार किया जाता है, उस पर रोक लगा दी जाएगी, जिसके लिए नगर पालिका ने पहले ही कमर कस ली है.