मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha अयोध्या की हनुमानगढ़ी की गलियों में मनाया बेटी 'अयोध्या' का पहला जन्मदिन

अब समय काफी बदल गया है. लोगों की सोच भी बदली है. माता-पिता अब बेटा-बेटी को एक नजर से देखने लगे हैं. यहां तक कि अब बेटी को भगवान का सबसे बेहतरीन उपहार माना जाने लगा है. ऐसे ही विदिशा के एक परिवार ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में धूमधाम से मनाया.

daughter Ayodhya celebrated in Hanumangarhi Ayodhya
अयोध्या की हनुमानगढ़ी की गलियों में मनाया बेटी का जन्मदिन

By

Published : Jan 30, 2023, 1:43 PM IST

अयोध्या की हनुमानगढ़ी की गलियों में मनाया बेटी का जन्मदिन

विदिशा।विदिशा के एक दंपती ने अपने बेटी का पहला जन्मदिन अयोध्या में धूमधाम से मनाया. शहर के निजी स्कूल के संचालक मयंक कर्ण के यहां 1 वर्ष पूर्व प्रथम संतान के रूप में बिटिया का जन्म हुआ था. बिटिया का नाम अयोध्या रखा गया. उस बिटिया को ढोल-ढमाकों और आतिशबाजी कर घर लाए थे. घर के साथ पूरा मोहल्ला सजाया गया था और मिठाई बांटी थीं. पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर थी. बेटी अयोध्या के पहले जन्मदिन पर सपरिवार अयोध्या पहुंचा और साधु-संतों के सानिध्य में बर्थडे मनाया.

अयोध्या की हनुमानगढ़ी की गलियों में मनाया बेटी का जन्मदिन

अयोध्या की हनुमानगढ़ी में साज-सज्जा :बेटी अयोध्या को लेकर अयोध्या पहुंचे परिवार ने हनुमानगढ़ी में विशेष साज सज्जा कराई. गुब्बारे लगवाए, ढोल बजवाए और मिठाई बांटी. बिटिया के जन्मदिन पर ऐसे अनूठे आयोजन की खूब चर्चा रही. हनुमानगढ़ी के महंत सहित अनेक साधु संतों ने बिटिया सहित परिजनों को उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया. विदिशा के कर्ण परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश की. अपनी बिटिया अयोध्या का प्रथम जन्म उत्सव उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पहुंचकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. अयोध्या की हनुमानगढ़ी मंदिर की गली का नजारा ही अलग दिखा. यहां ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयों का वितरण किया गया.

अयोध्या की हनुमानगढ़ी की गलियों में मनाया बेटी का जन्मदिन

दूसरी बेटी के जन्म पर जश्न : पैर पूज कर लिए पदचिन्ह, फूलों की पंखुड़ियों से सजाई नन्हे कदमों की राह, ढोल नगाड़े के साथ हुआ गृह प्रवेश

स्कूली बच्चों को उपहार बांटे :अयोध्या के स्कूली बच्चों को एकत्रित करके वहां उनको उपहार भी दिए गए. विदिशा के कर्ण परिवार का कहना है कि बेटी वरदान होती है और हमारे परिवार में प्रथम आगमन बेटी का हुआ है. हमने उसका नाम अयोध्या रखा है और आज 1 वर्ष होने पर हम सबने अयोध्या आकर बड़ी धूमधाम के साथ बेटी का जन्मदिन मनाया. बेटी के पिता मयंक कर्ण का कहना है कि इससे ज्यादा खुशी के पल और क्या हो सकते हैं. वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत प्रेम दास जी महाराज ने कहा कि कर्ण परिवार ने समाज को एक खास संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details