विदिशा। टीवी रियलिटी शो सारेगामापा से मशहूर हुए गायक शरद शर्मा की भारत की वापसी हो गई है. विदिशा जिले के गंजबासोदा के रहने वाले शरद शर्मा अपनी टीम के साथ इजरायल में म्यूजिक का एक शो करने गए थे. कार्यक्रम के आयोजकों की सूझबूझ से वह सकुशल मुंबई पहुंच गए. शरद के मुताबिक इजरायल की स्थिति बेहद खराब है. वहां से जान बचाकर वापस लौटना श्रीरामजी की कृपा से ही संभव हो पाया है.
होटल स्टाफ ने की मदद :इजरायल पर आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को सुबह के समय हमला किया था. उस समय शरद शर्मा इजरायल के शहर इस्तांबुल के एक होटल में ठहरे हुए थे. इसी होटल के बाहर आतंकियों ने बड़ा धमाका किया. इससे होटल में अफरातफरी मच गई. होटल में ठहरे लोग बाहर लॉबी में एकत्रित हो गए. थोड़ी देर बाद पता चला कि शहर पर आतंकी हमला हो गया है. होटल स्टाफ ने स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को होटल के नीचे बने एक बंकर में पहुंचा दिया. दिनभर के बाद वह होटल में ठहरे लोगों के साथ पूरी रात वहीं रुके रहे.