मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह ने विदिशा जिले के सिरोंज में कहा "MP के सभी लोगों को आयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराएंगे"

विदिशा जिले के सिरोंज में आयोजित बीजेपी की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, वह गिन-गिन करके गारंटी दे रहे हैं. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश के सभी लोगों को बारी-बारी से अयोध्या के रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. Amit Shah rally vidisha sironj

Home Minister Amit Shah targeted Congress
गृह मंत्री अमित शाह ने विदिशा जिले की सिरोंज में कांग्रेस पर साधा निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 2:43 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने विदिशा जिले की सिरोंज में कांग्रेस पर साधा निशाना

सिरोंज (विदिशा) ।दीपावली से ठीक अगले दिन सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे विदिशा जिले के सिरोंज पहुंचे. अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. हमारे घोषणा पत्र में कहा गया है कि जब हमारी सरकार बनेगी तो बारी-बारी सभी मध्यप्रदेश वालों को रामलला के दर्शन करवाएंगे. उन्होंने सिरोंज से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. Amit Shah rally vidisha sironj

एमपी अब विकासशील राज्य :गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का अब कोई वजूद नहीं है. लोगों ने मन बना लिया है कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनवानी है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गजों के बीच कपड़ा फाड़ो की राजनीति चल रही है. 20 साल पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बना दिया था कांग्रेस ने. बीजेपी की सरकार ने अथक मेहनत करते प्रदेश को विकासशील राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया. कांग्रेस की डेढ़ माह की सरकार बीच में आई तो घोटाले फिर किए. अब कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी. Amit Shah rally vidisha sironj

ALSO READ:

कांग्रेस व विपक्षी गठबंधन पर निशाना :अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस मध्य प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकते. कांग्रेस पांच गारंटी लेकर आई है. लेकिन कांग्रेस की अपनी ही कोई गारंटी नहीं है. पीएम मोदी ने नौ साल में जो कहा वो किया. वहीं, दस साल तक केंद्र में यूपीए सरकार रही तो बताओ मध्य प्रदेश को कितना पैसा दिया ? यूपीए सरकार घोटालों की सरकार थी. वहीं, मोदी सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. किसानों को मदद की जा रही है. हर घर में शौचालय बनवाए हैं. गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए हैं. Amit Shah rally vidisha sironj

Last Updated : Nov 13, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details