विदिशा। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार के मंत्री हर्ष यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने वो काम करके दिखाया है, जो पिछले 15 साल में नहीं हुआ. वहीं यूरिया की किल्लत के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही मोदी सरकार पर बाढ़ प्रभावित किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया.
हर्ष यादव ने कहा कि जनता खुद कह रही है कि कमलनाथ ने एक साल में वो कर के दिखाया है. जो जनता की अपेक्षा के अनुरूप था. सरकार ने किसान, युवा, कर्मचारी हर वर्ग के लिए जो योजना बनाई है, वो 4 साल बाद जब धरातल पर आएगी तो जनता खुद कहेगी कि कमलनाथ सरकार बनाने का उनका निर्णय सही था.