मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंद हुआ रास्ता तो निकाला दूसरा 'रास्ता', टावर पर चढ़ युवक बना शोले का 'वीरू' - विदिशा

प्रशासन की अनसुनी से परेशान युवक टावर पर चढ़ा , पुलिस और ग्रामीणों की समझाइश के बाद बंद हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा.

टावर पर चढ़ा युवक

By

Published : Feb 19, 2019, 10:00 PM IST

विदिशा। जिले की पठारी तहसील में एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई बोल्टेज ड्रामा किया. टावर के नीचे प्रशासन से लेकर ग्रामीण भी युवक से नीचे उतरने के लिये कहते रहे. घंटों की मशक्कत और पुलिस की समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतरा.

बताया जा रहा है कि युवक प्रशासन से परेशान होकर टावर पर चढ़ा था. दरअसल, नरेश साहू के पड़ोस में एक मकान बनाया जा रहा है, जिससे नरेश के घर का रास्ता कम हो रहा है, इसी विवाद के चलते नरेश ने तहसील में कई बार आवेदन भी दिया, करीब एक माह से प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी नरेश की कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद नरेश ने यह कदम उठाया.

टावर पर चढे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा

नरेश की मांग थी कि जब तक उसके मकान के सामने अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक टावर से नहीं उतरेगा. युवक को टावर से उतारने के लिए पुलिस और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद युवक को टावर से उतार जा सका. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक काफी उंचाई पर पहुंच गया था और वहां से लाल कपड़ा लहरा रहा था, टावर के पास ही एक ट्रांसफार्मर भी था, यदि कोई भी चूक होती तो ये हाई वोल्टेज ड्रामा किसी बड़े हादसे में बदल सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details