मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में तब्दील हुए स्कूल, बच्चे हो रहे परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

विदिशा के माधवगंज क्रमांक 2 स्कूल के परिसर में पानी भरने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल का परिसर बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तालाब में तब्दील हो गई स्कूल

By

Published : Aug 13, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 1:54 AM IST

विदिशा।विदिशा जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदिशा का माधवगंज क्रमांक 2 शासकीय स्कूल का परिसर बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तालाब में तब्दील हो गई विदिशा की स्कूल

लगातार बारिश से स्कूल में भी पानी भरने लगा है. जबकि छत से भी पानी टपक रहा है. ऐसे में पढ़ाई तो दूर बच्चों को बैठने तक में परेशानी हो रही है. हर बार बारिश के मौसम में माधवगंज क्रमांक 2 शासकीय स्कूल में इसी तरह के हालात बनते है. लेकिन इस समस्या पर जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं देते. स्कूली बच्चों का कहना है कि लगातार पानी भरे होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मामले में जब स्कूल के प्रिसिंपल से बात कई गई, तो उनका जबाव भी आप सुन लीजिए. प्रिसिंपल महोदय ने तो यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने तो स्कूल में ज्वाइनिंग ही दो दिन पहले की है. जल्द ही इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा. लेकिन हेरानी की बात यह है कि इस स्कूल के आस-पास तहसीलदार, न्यायालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत जैसे सरकारी दफ्तर भी मौजूद है. जहां हर दिन अधिकारी इस स्कूल की समस्या को देखते हुए गुजर जाते है. लेकिन उसे खत्म करने की जहमत कोई नहीं उठाता.

Last Updated : Aug 14, 2019, 1:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details