विदिशा। प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एसएटीआई डिग्री कॉलेज विदिशा में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारत-पाक मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने अभिनंदन की भारत वापसी पर कहा कि ये भारतीय सेना, जिनेवा संधि और अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से संभव हो पाया है. इसमें केंद्र की मोदी सरकार की कोई भूमिका नहीं है.
इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर की गैर मौजूदगी पर नारजगी जताते हुए कहा कि क्या कलेक्टर को प्रोटोकॉल का पता नहीं है. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर से फोन पर श्रम विभाग में धांधली को लेकर कई जवाब तलब किए. हालांकि इसके बाद श्रम मंत्री सिसोदिया ने विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किया और उनकी हौसला अवजाई की तो वहीं दूसरी तरफ वे अधिकारियों पर बरस पड़े. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या उन्हें शिकायत मिली तो सेवा से बर्खास्त करने में वे परहेज नहीं करेंगे.