विदिशा। जिलें में पिछले दिनों दिनदहाड़े हुई एक हत्या के विरोध में कुशवाहा समाज सड़कों पर उतर आया है. कुशवाहा समाज के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर जल्द कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार की मांग की है.
हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा कुशवाहा समाज, पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल - Day killing
विदिशा में पिछले दिनों दिनदहाड़े हुई एक हत्या के विरोध में कुशवाहा समाज सड़कों पर उतर आया है. समाज के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
कुशवाहा समाज ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि युवक की कुछ लोगों ने सरे आम हत्या कर दी, जिसके बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह से टूट गया है, बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. कुशवाहा समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस इस मामले में तेजी से कोई काम नहीं कर रही है.
बता दे कि पिछले दिनों अज्ञात लोगों ने एक 17 वर्षीय युवक विशाल कुशवाहा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने पर कुशवाह समाज ने दस लाख रुपये का इनाम भी रखा था. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एल बंजारा ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है.