विदिशा। जिले के सिरोंज-आरोन रोड पर अवैध उत्खनन की भनक लगते ही मौके पर पहुंचीं तहसीलदार अलका सिंह ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है. आरोन रोड पर अवैध रूप से जेसीबी मशीन से मौरंग की खुदाई की जा रही थी. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को हुई तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर खनन माफिया के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया.
विदिशा: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत दो ट्रैक्टर जब्त
विदिशा में अवैध खनन पर तहसीलदार अलका सिंह ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन के साथ दो ट्रैक्टर जब्त किया है. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर जब्त
तहसीलदार बताया कि, दो ट्रैक्टरों को मौके से जब्त किया गया है, जेसीबी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद नगरपालिका का जेसीबी ड्राइवर को बुलाया गया, लेकिन मशीन चालू नहीं हो पाई, इसलिए जेसीबी मशीन को मौके पर ही छोड़ दिया गया. बाद में दूसरी मशीन से खींचकर उसको लाया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. मशीन का ड्राइवर और अन्य साथी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.