विदिशा। शहर में राष्ट्रीय युवा योजना के तहत एसएटीआई कॉलेज में 'अंतरराष्ट्रीय बाल महोत्सव' का आयोजन चल रहा है. आयोजन में भाग ले रहे बच्चे रायसेन के सांची पहुंचे, जहां उन्होंने स्तूपों का अवलोकन किया. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जेएस चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 11 नवंबर तक चलेगा.
विदिशा:अंतरराष्ट्रीय बाल आनंद महोत्सव का आयोजन, देश-विदेश से बच्चे हुए शामिल
विदिशा में राष्ट्रीय युवा योजना के तहत एसएटीआई कॉलेज में 'अंतरराष्ट्रीय बाल महोत्सव' का आयोजन चल रहा है. जिसमें में विभिन्न राज्यों और श्रीलंका से आए बच्चों ने सांची के स्तूपों को देखा और उसके इतिहास के बारे में जानकारी ली.
विदिशा मे अंतरराष्ट्रीय बाल आनंद महोत्सव का किया गया
इस बाल महोत्सव में 16 राज्यों और श्रीलंका से आए करीब 800 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. बच्चों ने ध्वज वंदन के बाद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची स्तूप देखने गए और उसके बारे में जानकारी हासिल की. वहीं ये सभी बच्चे विदिशा में बीजा मंडल सहित कई प्राचीन स्मारकों को देखने भी जाएंगे.