विदिशा। सिरोंज तहसील के बासौदा नाका इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों व एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई, अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान एक युवक ने एसडीएम से अभद्रता भी की, जिसके चलते उसे सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में जेल भेजा दिया गया है.
अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने की SDM से अभद्रता, पहुंचा हवालात - विदिशा न्यूज
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के बासौदा नाका इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम और एक युवक के बीच बहस हो गई.
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
एसडीएम संजय जैन ने बताया कि दुकान संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे समय से पहले अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा और जुर्माना भी वसूलेगा. प्रशासन की गाइड लाइन के मुताबिक जिले भर में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. चाहे कोई दुकान संचालक हो या जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
Last Updated : Feb 18, 2020, 8:31 PM IST