मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होम क्वॉरेंटाइन के बावजूद लोग घूम रहे बाहर, संक्रमण का बढ़ रहा खतरा

विदिशा के सिरोंज में होम क्वॉरेंटाइन में घूम रहे लोग परेशानी का सबब बन सकते हैं. इस दौरान डॉ दीवान सिंह ने उनके घर जाकर उन्हें समझाया. लेकिन न तो लोग समझ रहे हैं और न ही प्रशासन.

Home quarantined people roaming outside
होम क्वॉरेंटाइन के बावजूद लोग घूम रहे बाहर

By

Published : May 28, 2020, 10:43 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में होम क्वॉरेंटाइन में बाहर घूम रहे लोग क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. इस दौरान डॉ दीवान सिंह ने उनके घर जाकर उन्हें समझाया. लेकिन न तो लोग समझने को तैयार हैं और न ही प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई कर रहा है.

होम क्वॉरेंटाइन के बावजूद लोग घूम रहे बाहर

लॉकडाउन में फंसे लोग अपने घर आने के बाद लगातार बाहर घूम रहे हैं. ऐसा करके बाहर से आए हुए लोग ग्रीन जोन में भी खतरा बढ़ा रहे हैं. इस खतरे को रेड जोन से आने वाले लोगों ने और ज्यादा बढ़ा दिया है.

जबकि जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें सख्त निर्देश हैं कि वे होम क्वॉरेंटाइन में रहें. न तो वे लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और न ही प्रशासन की किसी और गाइडलाइन का. वे घर से बाहर घूम रहे हैं, बाजार में खरीदी कर रहे हैं. इसकी शिकायत गांव के लोगों ने प्रशासन से कई बार की. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बहुत जल्द जिला आ सकता है रेड जोन में

यदि आगे भी लोग नहीं समझे और प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाता रहा तो बहुत जल्द इंदौर, उज्जैन और भोपाल की तरह यहां भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ेंगे और बहुत जल्द ये जिला भी रेड जोन में आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details