विदिशा।जिले के गंजबासौदा में नगरोदय कार्यक्रम में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष को मंच पर स्थान नहीं मिला. जिससे नाराज दोनों कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चली गईं. वहीं एसडीएम ने प्रोटोकॉल के मुताबिक जानकारी लेने की बात कही है.
- पूर्व नपा अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष ने बीच में ही छोड़ा कार्यक्रम
दरअसल जिले के गंजबासौदा में राज्य स्तरीय नगर उदय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नगर पालिक प्रशासन ने परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम जब गंजबासौदा नगर पालिका की पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल और जनपद अध्यक्ष को मंच पर स्थान नहीं दिया गया. स्थान नहीं मिलने पर दोनों अध्यक्ष कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर चली गई, साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रत्यक्ष रूप से सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक बात पहुंचाने की बात कही है.