मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी - vidisha

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जनपद पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Former minister Surendra Choudhary lashed out at BJP
भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी

By

Published : Jan 4, 2021, 2:44 PM IST

विदिशा। जिले के जनपद पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी करनी में फर्क है, क्योंकि भाजपा अनुसूचित जाति के लोगों के साथ पक्षपात का व्यवहार कर रही है.

भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा पर जमकर कसा तंज

पूर्व मंत्री ने भाजपा और ज्योतिरादित्य सिधिंया पर तंज कसते हुए कहा सिंधिया भी यहां से आते हैं, जो दलबदल कर भाजपा में शामिल हो गए और अब मलाई खा रहे हैं. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति बच्चों को जो छात्रवृत्ति मिलती है, उसमें भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार कटौती कर रही है.

किसानों के लिए चलाई दिग्विजय सिंह ने कई योजनाएं

वहीं पूर्व मंत्री ने किसानों के मामले पर कहा कि दिग्विजय सिंह द्वारा एक लाभ योजना चलाई गई थी, जिसके माध्यम से विद्युत मंडल में कनेक्शन दिए गए थे. उन कनेक्शनों का पैसा सरकार अपने पैसों से भर्ती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार भोले-भाले किसानों के साथ छल कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details