मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कम बरसात ने बढ़ाई विदिशा जिले के किसानों की चिंता - vidisha collector

इन दिनों किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है खेतों में खरीफ की फसल सूखने के कगार पर है तो किसानों को फसल में इल्ली लगने की चिंता सताने लगी है.

Farmers upset due to less rain
कम बरसात के चलते किसान परेशान

By

Published : Aug 9, 2020, 6:14 PM IST

विदिशा। इन दिनों किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में खरीफ की फसल सूखने के कगार पर है और अब किसानों को फसल में इल्ली लगने की चिंता सताने लगी है. यहां 95 हजार 480 हेक्टेयर में खरीफ की फसल होती है. जिले के पठारी में भी पानी का संकट दिखने लगा है. फसलों को बचाने के लिए किसान कहीं इल्ली मारने की दवा डाल रहे हैं तो कहीं आसमान में छाए बादलों को बारिश की आस में ताक रहे हैं.

इस बार विकासखंड में भी फसल के मान से कहीं बारिश है तो कहीं कम बारिश से किसान परेशान हैं. पठारी इलाके की बात की जाए तो यहां लगातार पानी की कमी देखी जा रही है, जिससे किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है.

जिले के पठारी भाग में 95 हजार 480 हेक्टेयर में खरीफ की फसल की जाती है. यहां बारिश एक जैसी नहीं हुई, कहीं अच्छा पानी गिरा तो कहीं पानी ही नहीं है. इसका प्रभाव अब फसल पर पड़ रहा है. खरीफ की फसल पर संकट मंडराने लगा है. पठारी इलाके में कुछ जगह बारिश नहीं होने से किसान परेशान भी हैं. किसानों का कहना है कि खरीफ की फसल को समय पर पानी नहीं मिला तो इसके उत्पादन में भी असर पड़ेगा. उत्पादन में गिरावट आएगी, एक सप्ताह में अगर बारिश अच्छी हो जाती है तो फसल संभल जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details