मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, फसल की जगह कचरा उठा रहे किसान - MLA Shashank Bhargava

विदिशा जिले में ओला अतिवृष्टि से किसान फिर किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. किसान बेहद परेशान हैं.

कचरा उठा रहे हैं किसान

By

Published : Nov 11, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 8:25 PM IST


विदिशा। किसान साल भर अपनी फसल के लिए कड़ी मेहनत करता है. लेकिन प्राकृतिक आपदा से किसानों की मेहनत बेकार हो रही है. जिले के किसानों की फसल अतिवृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई है. कड़ी मेहनत के बाद किसान खेतों में अपनी फसल नहीं कचरा उठाने को मजबूर हैं.

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

कर्ज लेकर फसल लगाई, अब क्या करे किसान ?

ओला अतिवृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो रहीं हैं. विदिशा जिले की नटेरन तहसील में रमेश उपाध्याय नाम के किसान ने पांच बीघे में ब्याज पर कर्ज लेकर फसल लगाई थी. लेकिन फसल खराब होने से रोजी रोजी का तो संकट आ ही गया है साथ ही कर्ज चुकाने का भी संकट खड़ा हो गया है. रमेश ने बताया कि प्रशासन ने जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात कही थी लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.ऐसे में अन्नदाता पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details