मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर की समीक्षा - Dr Prabhuram Chaudhary

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी तहसील और अनुभागी स्तर पर कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की.

Dr Prabhuram Chaudhary reviews the status of corona infection
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर की समीक्षा

By

Published : May 10, 2021, 9:41 PM IST

विदिशा।स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसील स्तर पर कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना पीड़ित मरीज और उनके परिवार के सभी सदस्यों को नि:शुल्क निजी अस्पतालों में इलाज मिलेगा.


मरीजों की स्थिति की समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी तहसील और अनुभागी स्तर पर राजस्व अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से सीधे चर्चा की. इस चर्चा के दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्य, किल कोरोना अभियान, स्वास्थ्य शिविर और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की स्थिति सहित उनके इलाज को लेकर समीक्षा की.

कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर की समीक्षा

स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र सांची में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बीमार, मरीज परेशान

इस दौरान यह बात भी सामने आई कि ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर कोरोना रोगियों और उनके परिवारों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना और कोरोना स्वास्थ्य योजना का विस्तार किया गया हैं. वहीं दूसरी ओर निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा हैं. जिले में स्थित निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज को लेकर आवेदन मंगाए गए हैं. जल्दी ही उन पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details